नरवर। 9 अगस्त 2024 को जिला शिवपुरी के ब्लॉक नरवर के ग्राम हरदौलपुरा की आदिवासी बस्ती पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर इस दिन के बारे में बताया गया विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है। विश्व आदिवासी दिवस का
मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों की समस्याओं, उनकी संस्कृति, परंपराओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। एकता परिषद पिछले कई वर्षों से आदिवासियों के हक अधिकार के लिए अथक प्रयास कर रही है इसके अलावा यह दिन लोगों को यह समझने में मदद करती है
कि आदिवासी लोग हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनकी परम्पराएं, उनकी भाषा, उनकी जीवनशैली हमें यह सिखाती है कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है, हमें प्रकृति के नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए।
(एकता परिषद कार्यकर्ता गिर्राज साहू ब्लॉक नरवर जिला शिवपुरी)
-
खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम बसाहर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया
दिनांक 9 अगस्त 2024 को एकता परिषद जिला शिवपुरी द्वारा खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम बसाहर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम एकता समिति के अध्यक्ष एवं मुखियाओं ने भाग लेकर आदिवासी समाज के वीर महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया सहरिया आदिवासी समाज के मुखियाओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर उपस्थित आदिवासी भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की
आदिवासी ही प्रकृति एवं जल जंगल जमीन का रक्षक है शान द्वारा वन भूमि अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत आदिवासी समाज को जल जंगल और जमीन पर अधिकार देना चाहिए आदिवासियों पर जो शोषण और दमन अत्याचार हो रहे हैं उन्हें बंद करना चाहिए इस अवसर पर एकता परिषद के कार्यकर्ता रामपाल आदिवासी में विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों को बारीकी से समझा कर उपस्थित सभी मुखियाओं का माता बहनों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें