ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ आज मंगलवार की जनसुनवाई की सबसे बड़ी खबर रही। यहां बीते रोज हुई कथित घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एसपी ऑफिस आकर ज्ञापन दिया।अस्पताल के स्टाफ ने लगाए आरोपएक तरफ अस्पताल के स्टाफ ने ज्ञापन देकर उस दिन की घटना को लेकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, गाली गलौच, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा संबंधी शिकायत की तो वहीं घटना को लेकर डॉक्टर अनुराग तिवारी के विरुद्ध दर्ज केस खत्म किए जाने की मांग की। साथ ही वायरल वीडियो को लेकर कहा की उन लोगों ने जो तोड़फोड़ की और अन्य हरकत की उसकी बजाए डॉक्टर की वीडियो को एडिट करके वायरल कर दिया।(स्टाफ ने क्या कहा खुद उनकी जुबानी सुनिए। )
जय जय जय भीम, बीजेपी मुर्दावाद के लगे सड़कों पर नारे
इधर दूसरी तरफ इसी घटना को लेकर जिस पक्ष पर आरोप हैं उन्होंने उल्टे डॉक्टर पर आरोप लगाए। उन्हें दबंग बताया। कहा की उस रात की घटना को लेकर जो केस डॉक्टर पर दर्ज किया उसमें उनकी गिरफ्तारी की जाए बर्खास्त किया जाए। (सुनिए क्या बोले दूसरे पक्ष के लोग।)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें