
धमाका_न्यूज: एसडीएम ने ऑर्डर दिया की लाठी भांजों, एक पुलिस कर्मी ने धोखे से एसडीएम साहब को ही लाठी से नवाज दिया
पटना। देश में पुलिस न हो तो कानून का पालन करना मुश्किल हो जाए। खैर हम जो वीडियो लेकर आए हैं उसमें पटना का डाक बंगला चौराहा नजर आ रहा हैं। यहां पुलिस तैनात थी इसी बीच एसडीएम ने ऑर्डर दिया की लाठी भांजों और पुलिस शुरू हो गई लेकिन हाई लाइट तब हुई जब एक पुलिस कर्मी ने धोखे से एसडीएम साहब को ही लाठी से नवाज दिया।एसडीएम को जैसे ही भान हुआ तभी उक्त पुलिस कर्मी ने माफी मांग ली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें