#अलविदा डॉ अरविंद दुबे
ग्वालियर में सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार दुबे अब इस दुनिया में नहीं रहे। ये खबर अनेक चाहने वालों को विचलित कर गई।
उन्हें बीती शाम ग्वालियर में मैसिव कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। डॉ. दुबे महात्मा गांधी के गंभीर अध्येता और अदभुत वक्ता थे। गांधी पर उन जैसा अधिकार विरले लोगों के पास होगा। अपनी बेबाक लेखनी और अद्वितीय शैली के कारण सोशल मीडिया पर भी बेहद चर्चित डॉक्टर दुबे हरदिल अज़ीज़ शख्शियत थे।
एक बेहतरीन इंसान जो भिगो गए हजारों आंखें
दुनिया में जो आया उसे जाना ही हैं लेकिन व्यक्ति के सत्कर्म उसकी पहचान बन जाते हैं। जो जीते जी तो ठीक मृत्यु के उपरांत लोगों को उनके जाने का सदमा लगता हैं। शायद एक मसीहा, एक परोपकारी, एक हरदिल अजीज ही थे डॉक्टर दुबे, सच कहूं तो मैं उनसे व्यक्तिगत कभी मिला नहीं लेकिन जिस तरह दिल्ली में श्योपुर के दिल के डॉक्टर का लोग श्रद्धा से नाम लेते हैं ठीक वैसे ही शिवपुरी से वास्ता रखने वाले डॉक्टर अरविंद दुबे जी भी थे, ठीक किसी इत्र की तरह जिनकी खुशबू जीते जी आती रही और आज सोशल मीडिया उनके निधन से स्तब्ध रह गई। जिसको देखो उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं, दो शब्द नही बल्कि दिल खोलकर। आइए कुछ नामों से आपको अवगत कराते हैं जिन्होंने डॉक्टर दुबे के लिए दिल के जज्बात लिखे। सादर विनम्र श्रद्धांजलि विपिन शुक्ला, एडिटर इन चीफ मामा का धमाका डॉट कॉम शिवपुरी।
एसडीओपी अवनीत शर्मा ने लिखा
परम आदरणीय दादा डॉक्टर अरविंद दुबे प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ ग्वालियर के आकस्मिक निधन से काफी दुख हो रहा है। दादा के साथ में बचपन से आज तक की सभी सुखद एवं दुखद घटनाएं स्मरण पटल पर बार-बार हृदय विदारक हो रही है ।हमारे दादा सभी से काफी स्नेह एवं प्रेम रखते थे सभी के दुख में एवं सुख में हमेशा साथ रहने वाले ऐसे दादा को हम अपनी जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं। आज हमारे बीच दादा नहीं है लेकिन उनकी यादें सदा ही चिर स्मरणीय रहेगी हमारे मानवतावादी संवेदनशील गरीबों के मसीहा, दादा को सादर नमन, सादर प्रणाम ,सादर चरण स्पर्श,🙏
अनिल शुक्ला ने लिखा
बड़े शौक से सुन रहा था जमाना,
तुम्हीं सो गये दास्ताँ कहते कहते...
अत्यंत दुःखद, ग्वालियर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ, ओजस्वी वक्ता, प्रखर लेखक, गरीबों के सच्चे मसीहा डॉ अरविंद कुमार जी दुबे के निधन की सूचना से मन बेहद दुखी है!ईश्वर उनकी पुण्यआत्मा को शांति प्रदान करे, ॐ शांति शांति शांति 🙏🏿🌹











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें