शिवपुरी। जिले ही नहीं बल्कि ग्वालियर चंबल संभाग में ख्यातिनाम अंग्रेजी की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते रहे आदर्शवान प्रोफेसर सीपी सिंह सिकरवार का स्मरण आयोजन आज मंगलवार को हैं, समिति हर बार इसे उत्साह के साथ मनाती है। जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्तागण प्रकाश डालकर जन समूह को अवगत कराते हैं। आयोजन समिति से जुड़े हुए प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार और तरुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि एकनिष्ठ समर्पण और संकल्पित भाव से निःस्वार्थ रचनात्मक सेवाकार्यों में कर्तव्यरत व्यक्तित्व प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान हर साल सामाजिक क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वालों को दिया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 20 अगस्त को शगुन वाटिका, नवग्रह मंदिर के पास, कमलागंज में यह आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें बड़ी संख्या में उनसे शिक्षित विद्यार्थी और विभिन्न पदों पर आसीन विशिष्ट जनों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें