Delhi दिल्ली। मीडिया की मन की बातें धरी की धरी रह गई हैं। MP की जो राज्यसभा सीट द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई उस पर पूर्व सांसद केपी यादव नहीं बल्कि केरल बीजेपी के नेता जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाने वाले हैं। मंगलवार को बीजेपी ने 12 में से 9 नामों को सूची जारी कर दी जिसमें जोर्ज का नाम एमपी से शामिल किया हैं। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
एक्स हैंडल पर घोषित हुई सूची
पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं।
द ग्रेट सिंधिया ने छोड़ी थी सीट
गुना लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। राज्यसभा चुनाव के लिए 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। अब एमपी विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव अरविन्द शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और अपर सचिव भगवतदीन सिंह परस्ते को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
X हेडल पर जारी हुई सूची
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें