शिवपुरी। वर्ष 2022 की 25 जून को एक महिला मानसिक परेशानी की स्तिथि में अपना घर लायी गयी. जो कि आदिवासी वर्ग से है. जिन्हे मंगलम वृद्धाआश्रम से अपना घर लाया गया था. अपना घर की सेवा व्यवस्था इलाज ने महिला प्रभुजी को उचित वातावरण दिया. उनकी मानसिक स्तिथि एवं स्वास्थ्य में सुधार आया. जिससे उन्हें घर याद आया एवं घर वालों की याद आयी उनके अनुरोध पर उनके घर बालों को सूचना दी गयी. दिनांक 13/08/2024 को उन्हें अपना घर आश्रम से टीका लगाकर विदा किया गया. वह अपने परजनों के साथ अपने घर लाल माटी शिवपुरी सकुशल पहुंच गयी. ईश्वर से कामना है ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें