शिवपुरी। शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद पुरम टीवी टावर रोड पर रहने वाली एक बैंक कर्मी परिवार में चोरी का मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी दोनों अलग-अलग बैंकों में काम करते हैं। दिन में उक्त बैंक कर्मी ड्यूटी पर गए थे इसी दौरान सूने घर में चोर घुस गए और 50 हजार का सामान चुरा कर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिन में ही चोरी की वारदात हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।फरियादिया मोनिका गुप्ता (बंसल) पत्नि अमित बंसल उम्र 35 साल निवासी प्रगति बाजार शिवपुरी पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि मेरा हाल निवास किराये का मकान विवेकानन्द पुरम टीवी टावर के नीचे शिवपुरी है।
अपने भाई के साथ देवेश गोयल के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मै मध्यांचल ग्रामीण बैक फिजीकल रोड शिवपुरी में कैशियर के पद पर पदस्थ हूँ। दिनांक 13.08.24 के करीवन 10 बजे मैं रोजाना की तरह बैक डियूटी हेतु गई थी और मेरे पति स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में डयूटी हेतु चदावनी ब्रान्च में गये थे। घर पर कोई नही था समय करीवन 2.30 बजे मुझे मेरी माँ ने फोन लगाकर बताया कि घर में चोरी हो गई है। तब मैने अपने घर जाकर देखा तो मेरे घर के कमरे में सामान फेला पडा था, दोनो अलमारिया खुली हुई थी मैने अपना सामान देखा तो अलमारी में रखे हुये 35,000 /- नगदी एवं चाँदी की दो जोड पायल पुरानी इस्तमाली , चार जोड़ी विछिया पुरानी इस्तमाली, चाँदी के दो कडे जिनकी कीमती करीवन 15,000 / होगी जिन्हे मैं सामने आने पर पहचान लूगी। कोई अज्ञात चोर मेरी घर की बाउण्डरी से चढकर कमरे व अलमारी के ताले तोड कर चोरी कर ले गया है। महिला की इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें