शिवपुरी। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक घोटाले के चकते जिले के करीब एक लाख उपभोक्ता परेशान हैं। मेहनत से कमाया धन फसा हुआ हैं। इसे लेकर बीते रोज सहकारी बैंक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन भेंट किया गया और निवेदन किया गया की लगभग 1 लाख व्यक्तियों का जमा राशि का भुगतान पिछले 3 वर्षों से बैंक के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से उन्हें न्याय दिलाने हेतु जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पीड़ित उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा का गठन हुआ है। श्रीमंत को ज्ञापन देने के साथ-साथ उनके कार्यालय में भी उसकी प्रति जमा कराई गई। जिसके बाद कलेक्ट्रेट की बैठक में ये मुद्दा उठा और द ग्रेट सिंधिया ने मीडिया को बताया की शहर नहीं पांचों विधानसभा के लोग परेशान हैं। सभी विधायक मिलकर जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे मिलकर हल निकाल सकें। (सुनिए क्या बोले श्रीमंत सिंधिया)
विधायकों को दे चुके ज्ञापन











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें