शिवपुरी। मोहिनी पिक अप वियर, बाँध के गेट आज दोपहर दो बजे खुलेंगे। मड़ीखेड़ा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही अति वर्षा से बांध का निर्धारित जल स्तर बनाये रखने हेतु पॉवर हाऊस से विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है, जिससे सिंध नदी से पानी मोहिनी पिक अप वियर, बाँध में पहुँच रहा है एवं बाँध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु 200-250 क्यूमेक्स जल की निकासी दोपहर 2.00बजे गेट खोल कर की जावेगी। जिससे सिंध नदी में पानी का प्रवाह रहेगा। कृपया नदी के निकट न जावें। सर्वजन को सादर सूचनार्थ संप्रेषित। कार्यपालन यंत्री आर. बी. सी. नरवर।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें