शिवपुरी। शहर के जिला उत्कृष्ट विद्यालय के स्कूल कैंपस से शनिवार को एक छात्र की साइकिल चोरी हुई थी। सीसीटीवी में साइकिल चुराने वाला कैद हो गया था। इस घटना की खबर को पाठकों के सर्वाधिक लोकप्रिय mamakadhamaka.com ने प्रकाशित किया था, जिसमें चोर का फोटो प्रकाशित था। इधर स्कूल के छात्रों ने भी स्कूल के ग्रुप पर फोटो वायरल कर पहचान संबंधी जानकारी वायरस की थी जिसके बाद रविवार की सुबह उक्त चोर को पकड़ लिया गया है। वह शहर स्थित लुधावली का रहने वाला विनोद प्रजापति है। लोगों ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है और इसी तरह की चोरी करता रहता है। इसी क्रम में कल विनोद ने जिला उत्कृष्ट विद्यालय कैंपस में प्रवेश करने के बाद एक छात्र की साइकिल चोरी कर ली थी।
पेट्रोल पंप पर गिरवी रखी एक हजार में साईकिल, बोला दवाई लेनी है
बता दें कि विनोद ने साइकिल चुराने के बाद जनता पेट्रोल पंप पर साइकिल को गिरवी रख दिया था और ₹1000 बदले में ले लिए थे। उसने पेट्रोल पंप के मालिक को कहा था कि उसे दवाई लेनी है इसलिए पैसे की आवश्यकता है वह साइकिल रखकर ₹1000 दे दें इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने उसकी बात मानकर ₹1000 उसे दे दिए थे। हालांकि लोगों ने कहा कि पंप संचालक को इस तरह कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी चाहिए।
ज़ब छात्रों ने पकड़ा तब खुली पोल
साइकिल चोर विनोद प्रजापति को जब छात्रों ने फोटो वायरल करने के बाद पकड़ा तो उसने बताया कि साइकिल कहां रखी हुई है। जिसके बाद छात्र पेट्रोल पंप पहुंचे और साइकिल कब्जे में ली अब पेट्रोल पंप संचालक ने विनोद को अपने यहां तब तक नौकरी करने के लिए रख लिया है जब तक ₹1000 बराबर नहीं हो जाएंगे।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें