Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर : कपड़ा व्यापार संघ शिवपुरी ने लगाया 12वी बार रक्तदान शिविर

रविवार, 29 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाली संस्था कपड़ा व्यापार संघ शिवपुरी द्वारा रक्त कोष में रक्त की कमी को देखते हुए विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जो लगातार 12वीं वर्ष आयोजित किया गया। जिसमें कपड़ा व्यापारीयों ने 31 यूनिट रक्तदान किया एवं 10 सदस्यों ने बाहर होने की स्थिति में कल सोमवार को ब्लड डोनेट करने की घोषणा की एवं कपड़ा व्यापार संघ के 20 सदस्यों ने आगे इमरजेंसी पढ़ने पर वर्ष भर में कभी भी ब्लड डोनेट करने की अपनी इच्छा जाहिर की। बता दें कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खूनके लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
ब्लड डोनेट करने वाले सदस्य 
यशवंत जैन गगन जैन अभिषेक जैन प्रदीप सिंघल श्रीमती नीतू सिंगल विवेक गुप्ता धर्मेंद्र जैन प्रकृति जैन शिवम गुप्ता परमजीत सिंह श्रीमती रश्मि जैन मुकेश गुप्ता राजीव निगोती श्रीमती आसन भसीन गौरव हरियाणवी रिंकू जैन सौरभ कोली दीपक हरियाणवी उमेश अग्रवाल विपुल बत्रा नितिन जैन संजय विजय आदि सदस्यों ने रक्तदान किया। 
एवं ब्लड बैंक में उपस्थित डॉक्टर हर्षित बीपी रैकवार जी सौरव गुप्ता निशा जी कांति शर्मा जी  ब्लड बैंक स्टाफ का स्वागत किया गया।
पिता को देख बेटी ने किया रक्तदान 
पिता धर्मेंद्र जैन को ब्लड देते देख पुत्री प्रकृति जैन ने भी ब्लड डोनेट किया।
कौन कर सकता है रक्तदान 
* कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो।
* जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो।
* जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।
ये नहीं करें रक्तदान
* महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
* बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।





















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129