(शिवपुरी में 15 दिन से नल नही आने से परेशान वार्डवासी सड़को पर उतरे रास्ते को किया जाम कीचड़ के पानी से नहाने को मजबूर लोग-देखें वीडियो)
दरअसल शहर के फिजिकल एरिया में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का मंगलवार को सब्र टूट गया और इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। इसी दौरान एक युवक ने विरोध करते हुए जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
युवक ने सड़क पर भरे कीचड़ को कुप्पे से उठाया और फिर खुद के सिर के ऊपर से कीचड़ को उड़ेल लिया। युवक को कीचड़ से नहाता देखमौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक ने सड़क पर भरे कीचड़ को कुप्पे से उठाया और फिर खुद के सिर के ऊपर से कीचड़ को उड़ेल लिया। युवक को कीचड़ से नहाता देखमौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें