शिवपुरी। पर्यूषण पर्व के दौरान वर्षभर की गल्तियों के लिए रविवार को सामूहिक क्षमावाणी का उत्सव जैन समाज मनाएगा। इस आयोजन के दौरान जहां सांगानेर के विद्वान पंडित दीपक शास्त्री धर्मसभा में क्षमावाणी पर प्रवचन के लिए विशेष रुप से शामिल होंगे वहीं महिला संगठनों के साथ पाठशाला परिवार द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सकल दिगंबर जैन महापंचायत के अध्यक्ष चौधरी अजीत जैन और महामंत्री राजेश जैन राजू ने संयुक्त रुप से बताया कि परम पूज्य मुनि अभय सागर महाराज की प्रेरणा से 2023 से सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव मनाने का आयोजन शुरु हुआ है जिसमें सूंपर्ण समाज की भागीदारी रहती है। आयोजन के दौरान सबसे पहले चंद्रप्रभ जिनालय से जिनेंद्र भगवान की शोभायात्रा सुबह 11 बजे से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से व्हीटीपी स्कूल के सामने स्थित आचार्य विद्यासागर श्रमण संस्कृति संस्थान परिसर में पहुंचेगी। जहां भगवान का वार्षिक कलशाभिषेक और फूलमाल का आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा। इस दौरान 10 धर्म की साधना उपवास या फिर निर्जल वृत करने की 5 और 10 दिन की आराधना करने वालों का सम्मान किया जाएगा। सकल दिगंबर जैन महापंचायत के संयोजक राजकुमार जैन जडीबूटी वालों ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विशेष जज वंदना जैन, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एस पी अमन सिंह राठौड, जिला पंचायत सीईओ शोभित जैन और नगर पालिका अध्यक्ष गायित्री शर्मा विशेष रुप से शामिल रहेंगे। जो समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। आयोजन के अंत में संपूर्ण जैन समाज वर्ष भर की गल्तियों के लिए एक दूसरे से क्षमायाचना करेंगे। इस दौरान समस्त जिनालयों, समाजसेवी पुरुष और महिला संगठनों के साथ संपूर्ण समाज की भागीदारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें