Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : आयुष्मान आरोग्य शिविर में 478 मरीजों को मिला उपचार

सोमवार, 23 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को तत्काल उपचार मिलेः महेन्द्र यादव 
शिवपुरी 23 सितम्बर 2024। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 478 रोगियों का मेडीकल कालेज शिवपुरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव और अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया वहीं रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नगर परिषद अध्यक्ष व समाज सेवी लोकेन्द्र यादव द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व  मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉ0 संजय ऋषीश्वर के निर्देशन में शिवपुरी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। 
कोलारस आयुष्मान आरोग्य शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुये कहा कि बीमार व्यक्ति को सबसे पहले डॉक्टर का ही स्मरण आता है। मरीज जिस समय भी अस्पताल आयेउसे तत्काल उपचार मिलना चाहिये। मरीजों के लिये प्रत्येक सहयोग के लिये मैं हमेशा तैयार हूं।  
शिविर में विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी ओ पी भार्गव ने कहा कि कोलारस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जिला स्तर के चिकित्सकों का उपचार आज विकासखंड के अस्पताल में मिल रहा है। अस्पताल से ही निःशुल्क औषधि सभी को प्राप्त होगी। 61 प्रकार की जांच यहां निरंतर हो रही हैं। सोनोग्राफी की सुविधा भी यहां प्रारंभ हो गयी है। विधायक के प्रयासों से यह सब संभव हुआ है। 
विशिष्ठ अतिथि डॉ राजेश भार्गव ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थायें पहले की अपेक्षा बहुत सुधरी हैं। पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में अनिवार्य औषधि की यहां उपलब्धता हुयी है। 
आयुष्मान आरोग्य शिविर कोलारस में विधायक महेन्द्र सिह यादव, वरिष्ठ समाजसेवी ओपी भार्गव, डॉ राजेश भार्गव, चंदू श्रीवास्तव, सीबीएमओ डॉ सुनील खंडोलिया, डॉ इन्दु जैन, डॉ विवेक शर्मा, डॉ आनंद जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ नीलेश महते, डॉ रश्मि यादव, डॉ शशि शाक्य ,डॉ सूरज मेवालिया बाल्य एवं शिशु रोग, डॉ दीपक गोयल स्त्री एवम् प्रसूति रोग, डॉ आशीष कुशवाह मेडिसिन,  डॉ यशा बादिल नेत्र रोग, डॉ अनिता अहिरवार ईएनटी,  डॉ महिपाल सिंह त्वचा रोग, डॉ शिवान्शु प्रजापति मानसिक रोग, डॉ अलीशा सिंह दंतरोग चिकित्सक की गरिमामयी उपस्थिती रही, वहीं रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विधायक पुत्र लोकेंद्र यादव, नगर परिषद पाषर्दगढ़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ चेतन कुशवाह , रन्नौद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित पत्रकार गण की गरिमामयी उपस्थिति में आयुष्मान आरोग्य शिविर सपन्न हुआ। 
शिविर का विशेष प्रबंधन डॉ हेमन्त रावत सीपीएचसी सलाहकार एवम् बीपीएम श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर में 478 मरीजों का परीक्षण उपचार हुआ। जिनमें से 97 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे व उनका निरंतर उपचार चल रहा था। 14 मरीजों को जिला चिकित्सालय हेतु रैफर किया गया। अंगदान हेतु प्रोत्साहित करने पर 5 लोगों ने अंगदान की प्रतिज्ञा ली। 8 हाई रिस्क गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी डॉ विवेक शर्मा द्वारा की गयी। 16 जन को जन्म प्रमाण पत्र दिये गये। 23 आभा आई डी बनायी गयीं। 9 नवीन आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 82 गर्भवती माताओं को उपचार मिला। शिविर में डॉ विनोद शर्माए बीईई हेमलता खत्रीएरजनीश श्रीवास्तवए हरगोविंद मिश्राए दाउदयाल खेमरियाए विवेक पचौरीए विनोद प्रजापति, गीता चौहान, सजृन राजे महेश जाटवए संजय जैन बीएएम सहित समस्त इंटर्न चिकित्सक, सीएचओ, पेरामेडिकल स्टाफ आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता ने अपना सहयोग दिया। 
यह सभी के लिये खुशी का विषय है कि हमारी स्वास्थ्य सुविधायें पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ हुयी हैं। सीबीएमओ डॉ सुनील खंडोलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129