शिवपुरी। यातायात पुलिस शिवपुरी ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध ब्लैक स्पाँट पर चैकिंग अभियान चलाया। ये अभियान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा चलाया। बता दें की जिले में होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु लगातार जागरुकता एवं चैकिंग अभियान चलाकर समझाईस दी जा रही है।
जिले में 12 ब्लैक स्पॉट
जिले में वर्ष-2023 के आधार पर 12 ब्लैक स्पाँट चिन्हित किये गये हैं जिसमें 05 ब्लैक स्पाँट एनएच-46 पर एवं 07 ब्लैक स्पाँट एनएच-27 पर हैं। सडक दुर्घटनाये मुख्यतः वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाने से होती हैं। पडौरा चौराहा पर पिछले 03 वर्षों मे 19 गंभीर सडक दुर्घटनाओ में 12 लोगो की मृत्यु हुई है सडक दुर्घटनाओ में कमी न आने से लगातार कई वर्षों से ब्लैक स्पाँट बना हुआ है इसी तारतम्य में पडौरा चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्यतः तेज गति से चलने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में तेजगति से चलने वाले 12 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 12000 रुपये शमन शुल्क राशि अधिरोपित की गई है। ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा ने बताया की चैकिंग के दौरान वाहन चालको को तेजगति से न चलने की समझाईस भी दी गई। चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट पहनने की अपील की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस एवं उनकी टीम का भी सहयोग रहा। “यातायात पुलिस आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील करती है।“ अपने वाहन निर्धारित गति से ही चलाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें