अभी अकेले फिर परिवार जन जायेंगे
टीम प्रेम स्वीट्स परिवार के सभी 55 कर्मचारियो की माँ वैष्णो देवी यात्रा पूरी होने के बाद प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन (राजू) का अगला लक्ष्य, सभी कर्मचारियो को एक बार पुनः अपने माता - पिता, पत्नी एवम बच्चों के साथ माँ के दर्शन कराना है।
बेटे के जन्मदिन को बनाया खास
माँ जानकी सेना के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश जैन ( राजू ) ने विगत 14 सितंबर को अपने पुत्र दिव्यांश के जन्म दिन को खास तरह से मनाया। माँ वैष्णो देवी दरबार मैं सुंदर कांड और माँ की आराधना करके सभी जानकी सेना संगठन के भक्तों के साथ मनाया। खास बात ये रही कि माँ वैष्णो देवी यात्रा के संयोजक बनकर राजू जैन ने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।
जिले में सर्वश्रेष्ठ मिष्ठान का दूसरा नाम प्रेम स्वीट्स

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें