टी आई रोहित दुबे ने बताया कि पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश की तेन्दू पत्ता खरीदने वाली दो फर्मों ने विधायक की फर्म से 15 लाख 45 हजार रूपए की धोखाधड़ी की है। विधायक के मुनीम की शिकायत पर हमने केस दर्ज किया है।
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के मुनीम कैदार शर्मा के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी सुकीर्ती और शानू कपाडिया ने 12 लाख 83 हजार 250 रूपए के 350 तेन्दू पत्ता बैग खरीदे थे। इसके अतिरिक्त 2 लाख 50 हजार रूपए नगद, उधार लिए थे। बाद में दोनों ने फर्म को 7 लाख 16 हजार 745 रूपए वापस कर दिए लेकिन बाकी 8 लाख 16 हजार 765 रूपए फर्म को वापस नहीं लौटाये।
दूसरी फर्म ने इस तरह किया फ्रॉड
इसी प्रकार आजादनगर सदर प्रतापगढ़ की वानिया ट्रेडर्स की फर्म के नाम से सलीम खान, कलीम खान और तनवीर ने 19 लाख 78 हजार 897 रूपए के तेन्दू पत्ता के 380 बैग खरीदे थे। बाद में तीनों ने 12 लाख 50 हजार रूपए फर्म के खाते मे जमा कर दिए। लेकिन 7 लाख 28 हजार 897 रूपए नहीं लोटाए। तेन्दू पत्ता खरीदने वाले पांचों व्यापारियों ने कुल 15 लाख 45 हजार रूपए नहीं लौटाए। बता दें कि विधायक देवेंद्र जैन के मुनीम कैदार शर्मा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक एफआईआर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद रहने वाले सुकीर्ती और शानू कपाडिया के खिलाफ दर्ज की है। वहीं, दूसरी एफआईआर सलीम खान, कलीम खान और तनवीर के नाम दर्ज की हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें