
#धमाका बड़ी खबर : शहर के इंडष्ट्रीयल एरिया में दुर्लभ प्रजाति के रेड साँप के साथ तांडव करना पड़ा महंगा, 8 कलाकार गिरफ्तार, देखिये video
शिवपुरी। शहर के इंडष्ट्रीयल एरिया में दुर्लभ प्रजाति के रेड साँप के साथ गणेश पांडाल में जागरण करने दूर दराज से आए कलाक़ारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहाँ व्यवसाइयों ने जागरण आयोजित किया था जिसमें महादेव बने कलाकार को दुर्लभ प्रजाति के सांप के साथतांडव करना महंगा पड़ गया। लोगों की शिकायत पर नेशनल पार्क टीम ने मथुरा, उज्जैन से आए 8 कलाकारो को गिरफ्तार कर लिया। शिवपुरी के आकाश ग्रुप ने जागरण आयोजित किया था इन कलाकारों में एक युवती भी पकड़ी गईं। उक्त कार्रवाई इसलिए हुई की साँप को कलाकर ने अपने मुँह में रखा ओर इस तरह वाइल्ड लाइफ के दुर्लभ साँप के साथ ज्यादाती की गईं जिसे लेकर वन अधनियम के तहत क्लाकारों पर कार्रवाई की गईं.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें