Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: कलेक्टर रवींद्र कुमार के निर्देश पर नगर में छापामार कारवाई से हड़कंप, स्कूलों के आसपास तंबाकू, बीड़ी सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहीं दुकानों पर ठोका जुर्माना, बिना डॉक्टर पर्ची इंजेक्शन न देने, परखे मेडिकल स्टोर्स

रविवार, 1 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama

Shivpuri। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर नगर में रविवार को कई इलाकों में एकाएक की गई छापामार कारवाई से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन की टीम ने पूरे शहर में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और स्कूलों के आसपास तंबाकू, बीड़ी सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहीं दुकानों पर जुर्माना ठोका। साथ ही नशे की रोकथाम के लिए बिना डॉक्टर पर्ची इंजेक्शन देने वाले मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की गई। 
इन बिंदुओं को लेकर की जांच
स्कूलों के आसपास 100 मीटर के दायरे में दुकानों पर तंबाकू उत्पाद का विक्रय, मदिरा दुकानों और मेडिकल पर टीम ने जांच की।
मदिरा दुकानों पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा काम न किया जाए इसे देखा। सीसीटीवी लगे हैं या नहीं इसकी जांच और मेडिकल स्टोर पर शेड्यूल ड्रग्स की बिक्री और बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के दवा न दी जाए। साथ ही नियमानुसार सभी जानकारी संधारित की गई हैं या नहीं इसकी जांच की और निर्देश भी दिए गए। 
स्कूलों के आसपास तंबाकू, बीड़ी सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहीं दुकानों पर टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी की है।
क्या हैं उद्देश्य
स्कूल अथवा कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में धूम्रपान करना गुटका पाउच बेचना पूर्णत वर्जित है। बच्चों को नशे एवं धूम्रपान की लत से बचाना उद्देश्य है।
मेडिकल एवं शराब की दुकानों पर कैमरे का होना अत्यावश्यक है कैमरे चालू हालत में होने चाहिए।
18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा दुकानों पर कार्य नहीं करता हुआ पाया जाना चाहिए।
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेश कोरव ने कलेक्टर शिवपुरी रवींद्र कुमार चौधरी के आदेश पर गठित की अनेक टीमों ने शहर के स्कूलों के आसपास 100 मीटर के दायरे में सिगरेट बीड़ी गुटखा बेचने वालों पर कार्रवाई की। चालान किया तथा विक्रय से वर्जित सामग्री जप्त की। सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन किया गया है जो विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में इस प्रकार की वर्जित सामग्री को बेचने के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करेगा। नशे के विरुद्ध अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129