खनियांधाना। नगर के प्राचीन श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में तीन दिवसीय एक सौ सत्तर तीर्थंकर महामंडल विधान एवं नवीन बेदी शिलान्यास महोत्सव 3 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जिसमें स्थानीय जैन समाज के अलावा देश के विभिन्न नगरों से श्रद्धालु शामिल होंगे । संपूर्ण कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान पं. संजय कुमार जी जेवर , कोटा के निर्देशन में तथा पं. धनसिंह जी पिड़ावा तथा ब्र. महेन्द्र भैया अमायन के मंगल सानिध्य में होगा ।
फेडरेशन के सचिन मोदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के प्रथम दिन 3 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे से मंगल कलश की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की पूर्णिया अर्जक परिवार नरेश कुमार राहुल कुमार मठिया के निवास से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां विधि विधान पूर्वक कलश स्थापित होगा । कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण देवेन्द्र , राकेश , महावीर कठरया परिवार द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात भक्ति संगीत पूर्वक पूजन, विधान तथा मंगल प्रवचनों का लाभ मिलेगा । इसी प्रकार दोपहर में पूज्य गुरुदेव श्री के सीडी प्रवचन तथा प्रवचनों का लाभ तथा सांयकाल में बाल कक्षा , जिनेंद्र भक्ति तथा प्रवचनों का लाभ सभी को मिलेगा ।
नेमीनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश जैन चौधरी ने बताया कि नए मंदिर जी में बन रही भव्य एवं विशाल नवीन बेदी का शिलान्यास का कार्यक्रम 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें बेदी शिलान्यास एवं भेंटकर्ता महेंद्र कुमार , कुसुम जी , राहुल , सुनीता जी गंगवाल परिवार जयपुर द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार पूर्वक शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा । आयोजन समिति ने इस अवसर पर स्थानीय तथा बाहर से पधारे हुए सभी जैन श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें