शिवपुरी। महुअर बांध के catchment से प्राप्त बारिश होने संबंधी सूंचना के चलते महुअर नदी के उपरी क्षेत्र में नदी के जलस्तर में हो रही वृध्दि तथा बाँध के वर्तमान जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए महुअर बांध के 6 गेट खोले गए हैं। इस क्रम में बांध से आज दिनांक 12 सितंबर को खुले हुए 6 गेट के माध्यम से लगभग 208 क्यूमेक्स जल नदी में छोड़ा जा रहा हैं। एसएस गुप्ता एसडीओ महुअर परियोजना करैरा ने आमजन से अपील की है कि सभी जन नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिको को भी सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें