Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के 6 गेट अभी भी खुले, सिंध नदी से रहिये दूर, देखिये आज सुबह 6 बजे का video

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जोरदार बारिश के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के कल दूसरी बार गेट खोलना पड़े पहले चार गेट ओपन किये लेकिन उफान मारती सिंध नदी के तेवर देखते हुए डेम के छह गेट खोले गए ओर पानी जितनी आवश्यकता थी उतना डेम से छोड़ा गया। जो अभी भी जारी है ओर 6 गेट ओपन हैँ। आज गुरुवार की सुबह छह बजकर बीस मिनिट पर 1961.418 कुमेक्स पानी छोड़ा गया। हम आपके लिए वही वीडियो लेकर हाजिर है।
(Atalsagar ( Madikheda Dam) Shivpuri MP at 6:20 AM Dt. 12/09/2024 Discharging 1961.418 cumecs)
जबकि सुबह आठ बजे से पानी निकासी काम कर दी गई है। इस बात कि जानकारी मड़ीखेड़ा डेम कि व्यवस्था, ऑपरेटिंग, जल स्तर आदि पर प्रभावपूर्ण नजर रखने वाले साथ ही जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम करने वाले अटल सागर डेम के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे ने धमाका को देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे से 1189.108 कुमेक्स पानी 6 गेटो से डेम से छोड़ा जाने लगा है। जो आवश्यकता पर कभी भी कम ज्यादा किया जा सकता है। आप सभी पाठकों को बता दें कि डेम को लेकर सबसे सटीक ओर अधिकृत जानकारी सिर्फ धमाका पर मिलती है। तो बने रहिये हमारे साथ सदैव कि तरह शब्बा खैर।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129