जबकि सुबह आठ बजे से पानी निकासी काम कर दी गई है। इस बात कि जानकारी मड़ीखेड़ा डेम कि व्यवस्था, ऑपरेटिंग, जल स्तर आदि पर प्रभावपूर्ण नजर रखने वाले साथ ही जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम करने वाले अटल सागर डेम के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे ने धमाका को देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे से 1189.108 कुमेक्स पानी 6 गेटो से डेम से छोड़ा जाने लगा है। जो आवश्यकता पर कभी भी कम ज्यादा किया जा सकता है। आप सभी पाठकों को बता दें कि डेम को लेकर सबसे सटीक ओर अधिकृत जानकारी सिर्फ धमाका पर मिलती है। तो बने रहिये हमारे साथ सदैव कि तरह शब्बा खैर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें