शिवपुरी। जिले के कोलारस विकासखण्ड में बुधवार को एनएएस राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे की बैठक कोलारस मे सीएम राइज विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमे कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षकों को स्कूल समय से आने जाने, पढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु डीपीसी सिकरवार को शिक्षकों की ग्रेडिंग करने के निर्देश भी दिए । कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार एवं बीआरसीसी के पी जैन ने शिक्षा के स्तर सुधारने का आश्वासन विधायक कोलारस श्री यादव को दिया। कार्यशाला मे शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने बाले 09 जन शिक्षा केंद्र से 18 शिक्षकों को माला पहनाकर प्रोत्साहित किया गया । कार्यशाला मे डीपीसी सिकरवार के साथ साथ , भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्त ओ पी भार्गव, एपीसी मुकेश पाठक , उमेश करारे , निपुण प्रोफेशनल रितिका प्रजापति, सहायक संचालक राहुल भार्गव , बीआरसीसी के पी जैन , बीएससी बिसुनलाल जाटव , एमआईएस समन्वयक बृजेश गोलिया , सभी जन शिक्षक एवं विकासखंड कोलारस के सभी प्राचार्य , प्रधानाध्यापक, शाला प्रभारी उपस्थित रहे।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें