
#धमाका_डिफरेंट: द ग्रेट सिंधिया ने कहा, भारत की पहचान, भारत का अभिमान….वन्दे भारत ट्रेन, "वंदे भारत ट्रेन" जल्द ही "शयनयान से लवरेज", "पटरियों पर दौड़ेगी"
Delhi दिल्ली। देश में निर्मित वंदे भारत ट्रेन जल्द ही शयनयान से लवरेज होकर पटरियों पर दौड़ेगी। स्लीपर कोच के साथ ट्रेन पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं और जल्द ही इसका ट्रायल होने जा रहा हैं। देखने में बेहद आकर्षक वंदे भारत में लगातार बदलाव भी किए जा रहे हैं। मंत्रियों और जनता के फीड बेक के आधार पर इसमें सुधार हो रहा हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीते रोज इसकी जानकारी दी। ट्रेन के अंदर और बाहर की खूबियों को बतलाया। इधर केंद्रीय दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें