
#धमाका_न्यूज: स्वास्तिक महालक्ष्मी इंडस्ट्री पर छापा, पीडीएस खाद्यान का जखीरा जब्त
शिवपुरी। एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव ने तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के साथ आज ग्राम नीपडांग में स्थित स्वास्तिक महालक्ष्मी इंडस्ट्री का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्तिक महालक्ष्मी इंडस्ट्री के वेयरहाउस में चावल के 1580 कट्टे गेहूं के 1172, छोटे चावल के 314, धान के 152 कट्टे पाए गए। वेयर हाउस में एक ट्रक MH 1B BG0925 खड़ा था जिसमें गेहूं के 85 कट्टे पाए गए। सभी खाद्यान्न के कट्टे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस(PDS) के पाए गए जिनको जप्त किया गया है। वेयरहाउस को सील बंद किया गया और अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें