सिंधिया निष्ठ राकेश गुप्ता, डॉ उमा जैन
आदि ले गए अस्पताल 
ज़ब बाइक की टककर से शान्ति घायल हुई उसी समय वहाँ से निकल रहे लोग ओर पार्क में घूम रहें लोग मदद के लिए दौड़े फिर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकटस्थ राकेश गुप्ता, डॉ उमा जैन, समाजसेवी राजेश ठाकुर, मिराकल ब्यूटी पार्लर संचालक मोना ढींगरा महिला शांति को जिला अस्पताल लेकर गए ओर ट्रॉमा में भर्ती करवाया।
एक्सरे हुआ तो पता चला दोनों कंधे, एक पैर फ्रैंचर 
महिला की जान तो बच गईं लेकिन उसके दोनों कंधों में फ्रेकचर हुआ साथ ही पैर भी टूट गया जिससे गरीब परिवार पर आफत आन पड़ी। बता दें की शांति लोगों क़े घर काम करके बच्चे पालती हैं ओर उनके बेटे प्रमोद को हर सप्ताह डायलीसिस से खून चढ़ता हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें