मड़ीखेड़ा बांध के जलद्वारों से कल दि.02/09/24 को प्रातः 5:00 बजे से 1500 -2000 क्यूमेक्स जल छोङा जासकता है। उक्त जल सिंध नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें