Bhonti भौंती। सीसीटीवी में कैद चोर, आया, बैठा, खुजाया, उठाकर ले गया तेल का टीन, जी हां आज एक चोर ने इसी अंदाज में तेल का टीन चोरी कर लिया। दरअसल देखिए कितनी सफाई से इस व्यक्ति ने चंद मिनटों में तेल का टीन पार कर दिया। चोरी की ये वारदात दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला भौंती स्थित अमरनाथ किराना स्टोर का है जहाँ चोर कोल्हू तेल का टीन चोरी कर ले गया। जो चोर इस वीडियो में दिख रहा है उसकी पहचान करने वाले को ₹500 का इनाम दिया जाएगा। पहचानिए मिलेंगे 500.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें