शिवपुरी। शहर के जाने-माने कवि व शायर सुकून शिवपुरी को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में नर्मदा आव्हान सेवा समिति, नर्मदापुरम के तत्वाधान में दो दिवसीय हिंदी काव्य महोत्सव के अंतर्गत सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में श्रेष्ठ रचना पाठ के लिए साहित्य सौरभ सम्मान से सम्मानित किया गया। अभी कुछ दिन पूर्व ही सुकून शिवपुरी को संस्कृति विभाग उ.प्र. और हिंदी साहित्य अकादमी की ओर से लखनऊ में आयोजित कवि कुम्भ में भी श्रेष्ठ रचना पाठ करने के लिए सम्मानित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित देश के कौने कौने से विभिन्न कवि व शायर सम्मिलित हुए थे, जहां ज़िला उर्दू समन्वयक सुकून शिवपुरी ने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया।
ये हिन्दी और उर्दू का सगी बहनों का रिश्ता है
बड़ी बहना के घर छोटी बहन न जाए नामुमकिन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध हास्य कवि गुरु सक्सेना ""सांड नरसिंहपुरी"" ने की । कार्यक्रम में कौशल सक्सेना (देवनगर), अशोक आज़ाद (भोपाल), कैलाश सार्थक (उज्जैन), दिनेश याग्निक (रायसेन), अमित चितवन (ग्वालियर), नीतेश नैश (भोपाल), पवन प्रबल (इटारसी), दीपक सरस (बैतूल), हरीश पाण्डेय (पिपरिया), मनीष तिवारी (जबलपुर), डॉ0 किरण पांचाल (इंदौर), सुनीता पटेल (भोपाल) व जय चांडक (हरदा) आदि ने भी काव्य पाठ किया। संचालन दीपक साहू सरस ने किया। अंत में समिति के अध्यक्ष कैप्टन किशोर करैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें