ग्वालियर। अत्याधिक वर्षा के कारण जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली मेमू ट्रेन अपरिहार्य कारणों से स्थागित कर दी गई है। इस ट्रैक पर ट्रेन को जौरा अलापुर से केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरदित्य सिंधिया व सांसद शिवमंगल सिंह तोमर को हरी झंण्डी दिखाकर कैलारस के लिए रवाना करनी थी। इसको लेकर रेलवे ने कार्ड भी छपवा लिये थे और इन कार्डो को कई लोगों तक पहुंचा भी दिया गया था साथ ही जौरा से कैलारस के बीच दोनों ही स्टेशन पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। लेकिन मंगलवार की रात हुई अचानक अत्याधिक वर्षा के चलते जौरा-अलापुर-कैलारस के मध्य रेलवे ट्रैक व ओचएई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।
अतः संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जौरा अलापुर से कैलारस तक आमान परिवर्तन उपरांत नव विस्तारिकृत ट्रैक पर दिनांक 19/09/2024 से संचालित होने वाली मेमू ट्रेन के तीन रैको का संचालन स्थागित किया गया है। इस दौरान यह ट्रेन ग्वालियर से जौरा अलापुर के मध्य संचालित रहेगी। जौरा अलापुर से कैलारस के मध्य मेमू ट्रेन का संचालन व स्थागित कार्यक्रम उपरोक्त खण्ड की फिटनेस के पश्चात जारी किया जाएगा।
यात्रीयों को हुई असुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरदित्य सिंधिया ने खेद व्यक्त किया है, साथ ही ट्रैक पर संचालन शीघ्र जारी करने हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें