Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : जिले में ताबड़तोड़ बारिश, कलेक्टर रवीन्द्र, एसपी अमन मैदान में उतरे, नदी, नाले उफान पर, कूनो उफनी, एक मौत, कुछ को बचाया, अपील जारी

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में ताबड़तोड़ बारिश के नतीजे में कई नदी नाले उफान पर हैँ लोग सावधानी बरतें जिससे कोई हादसा न हो। जिला कलेक्टर रवीद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह ने टीम के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसी क्रम में कुछ देर पहले टीम छर्च पहुंची। 
छर्च में कूनो नदी के रपटे से तेज बहाब से पानी चल रहा है। जिस कारण नाका लगाकर राजस्व और पुलिस की टीम तैनात है। लोग रपटा पार न करें। आज कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पोहरी और बैराड़ में स्थिति देखी। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। टीम अलर्ट रहे। स्थानीय अमला फील्ड में रहे। कहीं भी कोई घटना न हो। साथ ही सभी आमजन से भी अपील की है। जलभराव वाले स्थलों पर न जाएं। नदी रपटे को पार न करें। स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।
कूनो रिसोर्ट के पास उफनी कूनो, पुराना पुल डूबा 
इधर शिवपुरी श्योपुर मार्ग स्थित कूनो नदी पर बनाया गया नया ब्रिज पहली बारिश में तब पास हो गया ज़ब कूनो नदी में उफान आया और पुराना पुल डूब गया।
गुरावल का नाला दो दिन से उफान पर राहत शिविर लगाया 
गुरावल में आदिवासी बस्ती के 39 परिवारों के 111 लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है। आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक