शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिवपुरी में दिनांक 31.08.24 को श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी सउनि., जी.डी. लेखराज की विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवानों सहित उनकी धर्मपत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी, द्वारा सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी सउनि./जी.डी., लेखराज को आश्वासन दिया गया कि भा.ति.सी.पु.बल हमेशा जरूरत पढने पर आपका पूर्ण सहयोग करेगा, और दूरसंचार वाहिनी के दरबाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
इसके उपरान्त सउनि./जी.डी., लेखराज द्वारा भा.ति.सी.पु.बल में की गई अपनी सेवा की लम्बी अवधि 36 वर्ष 04 माह के अनुभवों को वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों के साथ साझा किया गया तत्पश्चात वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सउनि./जी.डी., लेखराज के जयघोषों के साथ पदाधिकारी को वाहिनी से बिदा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें