
#धमाका न्यूज़ : अग्रवाल, वैश्य परिचय सम्मेलन के पंजीयन फार्म निःशुल्क उपलब्ध
शिवपुरी। अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन के पंजीयन फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शिवपुरी सामाजिक सद्भावना एवं एकता के लिए समर्पित अग्रवाल, वैश्य युवक -युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी में अग्रवाल, जैन ,खंडेलवाल, महेश्वरी ,ओसवाल, गहोई समाज के पदाधिकारी सहित महिला मंडल की वरिष्ठ समाजसेवी महिलाएं पूरे उत्साह के साथ सम्मेलन की तैयारी में अपना-अपना सराहनीय सहयोग दे रहे हैं प्रकाशित होने वाली परिचय पुस्तिका में अधिक से अधिक संख्या में हर कैटेगरी के युवक युवतियों के पंजीयन कराने ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ-साथ मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश, राजस्थान के जिलों में भी अग्रवाल वेश्य बंधु पहुंच कर फार्म भरवा रहे हैं। शिवपुरी निवासियों की सुविधा के लिए भी निशुल्क पंजीयन फॉर्म नगर के वरिष्ठ समाज सेवियों, अध्यक्षो पदाधिकारियों सर्व श्री रामजी लाल बंसल(स्टार गोल्ड )अध्यक्ष मध्य देशीय अग्रवाल समाज (द्वारा मैनेजर म. दे.धर्मशाला पर ) हरिओम अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी समाज अग्रवाल मेडिकल स्टोर ,राकेश सांवलदास गुप्ता होटल बनस्थली , तेजमल सांखला अध्यक्ष ओसवाल समाज(नवाब सराफ ), राजेश कोचेटा अध्यक्ष श्री जैन श्वेतांबर स्थानकवासी (शिवपुरी सिनेमा), राजेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष गहोई समाज (बांके बिहारी कन्वेंसिंग) शंकर कॉलोनी, निश्छल गुप्ता आपूर्ति फैमिली स्टोर ए. बी. रोड ,मथुरा प्रसाद गुप्ता गांधी कॉलोनी ,महेंद्र गोयल जय दुर्गे डिस्पोजल धर्मशाला के नीचे ,बृजेश जैन अध्यक्ष जैसवाल जैन समाज निचला बाजार ,बाई के जैन अध्यक्ष जैन बरैया समाज श्री राम कॉलोनी ,गिर्राज राठी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज गुरुद्वारा मार्केट ,प्रदीप खंडेलवाल बंटी अध्यक्ष खंडेलवाल समाज कलार गली, कमलेश खंडेलवाल कोर्ट रोड, देवेंद्र गर्ग ( देबु) साईं मोबाइल सेन्टर पुराना बस स्टैंड, गौरव गुप्ता (राधा रानी सेवा समिति) महादेव हौजरी महादेव मार्केट,विनायक जिन्दल मंगलम आफसेट नवग्रह मंदिर के सामने, साधना गुप्ता जी विवेकानंद कालोनी, श्रीमती नन्दा खंडेलवाल अध्यक्षा खंडेलवाल समाज गांधी कॉलोनी, श्रीमती रेखा अग्रवाल भुवनेश्वरी काम्प्लेक्स, श्रीमती अंजू दिलीप गर्ग महल कालोनी, श्रीमती बीना ललित जैन आदर्श कालोनी,श्रीमती लक्ष्मी गर्ग न्यू द्वारकापुरी कालोनी, अमित मित्तल ऊषा मेडिकल स्टोर कोर्ट रोड,पवन गर्ग परिधान रेडीमेड शोरूम हनुमान गली, नरेंद्र गोयल लक्ष्मी मिष्ठान भंडार हनुमान मंदिर पर फार्म निःशुल्क उपलब्ध हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें