Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : इंदौर में चंडीगढ़ पास तेज रफ्तार BMW कार ने दो युवतियों को मारी जोरदार टक्कर, शिवपुरी की लक्ष्मी तोमर और ग्वालियर की दीक्षा जादौन की मौत

रविवार, 15 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
* पत्रकार मेहताब सिंह तोमर की भतीजी है लक्ष्मी तोमर 
* टक्कर मारने वाला कार छोड़कर मौके से भाग निकला
* चंडीगढ़ से पास है कार 
इंदौर /शिवपुरी /ग्वालियर। महानगर इंदौर में हिट एंड रन के फेर में दो स्कूटर सवार युवतियों की BMW कार सवार ने जान ले ली। इनमें से एक शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं तोमर होटल के संचालक मेहताब सिंह तोमर की भतीजी एवं  माननीय डी.जे. साहब शिवपुरी के सुरक्षा गार्ड शैलेन्द्र सिंह तोमर की छोटी बहिन लक्ष्मी तोमर सुपुत्री कृषक नाथूसिंह तोमर शिवपुरी हाल निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर एवं ग्वालियर की मूल निवासी दीक्षा सुपुत्री अशोक जादौन निवासी तुलसी नगर इंदौर की मौत हो गईं। घटना शनिवार की देर रात खजराना इलाके में मेला ग्रांउड के पास घटी जहाँ एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार इन दोनों युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवतियां सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी। दोनों को अलग-अलग कारों से तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों ने दम तोड़ दिया। ये घटना तब घटी ज़ब लक्ष्मी रात में अपनी सहेली दीक्षा, मयूरी और एक दोस्त के साथ मेला देखने पहुंची थी। सभी अलग-अलग गाड़ियों पर थे। बाहर निकलने के दौरान उन्हें अचानक गाड़ी ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी कार ने अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। पुलिस को राहगीर अनुराग ने जानकारी दी है कि वह अपने परिवार के साथ मेला देखकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी नेवी ब्लू रंग की तेज रफ्तार BMW कार नंबर CH01AU1061 तेज गति से आती दिखाई दी। उसने होंडा एवीएटर पर जा रही दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी फिर कार असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। बाद में राहगीरों ने एक को कोकिलाबेन और दूसरी को मेदांता अस्पताल भिजवाया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों मेला देखकर घर लौट रही थीं। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है। दोनों सहेलियां इंदौर में जॉब करती थीं। तोमर होटल के संचालक, वरिष्ठ पत्रकार मेहताब सिंह तोमर की भतीजी है लक्ष्मी तोमर शिवपुरी की रहने वाली है।
रोग साइड से टककर मारने वाला ग्वालियर के हेड कांस्टेबल का बेटा निकला कार चालक, एक पुलिस कर्मी ने किया बचाने का प्रयास 
दोनों युवतियों को BMW ने रॉन्ग साइड 80 की स्पीड में आकर टक्कर मारी थी। कार का चालक गजेंद्र के पिता हेड कांस्टेबल पद से रिटायर्ड हैं। शुरुआत में साधारण धाराएं लगाई गई थीं, cctv फुटेज देखने के बाद मानव वध जैसी धारा बीएनएस 105 (गैर इरादतन हत्या) का केस दर्ज किया है। यह गैर जमानती धारा है। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी साढ़े 3 फीट की रह गई।
संदेह के दायरे में कांस्टेबल
उक्त मामले में हेड कांस्टेबल कमल चौहान की भूमिका संदिग्ध रही। उसे पता था कि आरोपी कौन है पर कार्रवाई नहीं की। ड्राइवर का नाम बदलने की कोशिश करता रहा।
पुलिसकर्मी की जांच होगी
 आशंका है कि कमल चौहान ने आरोपी की मदद की कोशिश की। इसकी जांच करवा रहे हैं। मैं खुद भी इस पूरे मामले को देखूंगा।
कुंदन मंडलोई, एसीपी खजराना













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129