Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : MP के मुरैना और राजस्थान की फर्टीलाइजर कम्पनियों के नाम पर मिला DAP उर्वरक, देहात टीआई जितेंद्र छावई की टीम ने खाद्य विभाग के साथ पकड़ा DAP भरा ट्रक

रविवार, 15 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस थाना देहात एवं कृषि विभाग द्वारा खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही अंजाम दी गईं है। इस क्रम में शहर के लुधावली इलाके में वाहन से mp के मुरैना और राजस्थान की फर्टीलाइजर कम्पनियों के नाम पर मिला DAP उर्वरक सहित ट्रक जब्त कर लिया है। देहात टीआई जितेंद्र छावई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मिलावट खोर एवं काला बाजारी करने वाले वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 14.09.24 को हवाईपट्टी के पीछे नर्सरी लुधावली थाना देहात शिवपुरी अंतर्गत वाहन क्रमांक MP33G2110 के वाहन चालक श्री शिवनंदन पुत्र जालिम सिहं कुशवाह उम्र 32 साल निवासी टोंगरा थाना सिरसौद के वाहन में 48 कट्टे भरे हुए DAP (18:46:0) उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गये तथा 99 कट्टे खेतान कंपनी के फटे हुए पकडे गये एवं वाहन क्रमांक MP33 G2028 वाहन चालक श्री गोविन्द सिंह कुशवाह पुत्र अतर सिंह उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली तथा सोनू धाकड पुत्र रामअवतार सिंह उम्र 26 साल नि. नयागांव सुभाषपुरा के वाहन में 42 कट्टे DAP (18:46:0) उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गये उक्त वाहन चालकों से मौके पर DAP उर्वरक के संबंध में पूछताछ की उर्वरक कहां से लाये और कहां ले जा रहे हो तथा विल्टी, चालान, लायसेंस को दिखाने के लिये कहा गया जो इनके पास नहीं थे। उक्त वाहनों में लोडेड उर्वरक को मय वाहन सहित दिनांक 14.09.24 को जप्त किया गया। जप्त उर्वरक से सेंपल लिये गये जिन्हें निरीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जावेगा। उक्त तीनों आरोपीगणों द्वारा उर्वरक का अवैध रूप से परिवहन एवं काला बाजारी किया जाना पाये जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का उल्लंघन किया जाना पाया जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 3/7 ई.सी. एक्ट एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जे.बी. सिह बैस, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, आर. 563 लाखन सिंह, आर.904 मुकेश सिंह यादव थाना देहात जिला शिवपुरी एवं श्री सुघर सिंह जाटव उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड शिवपुरी व सतवीर सिंह व जितेन्द्र कोरपू कृषि विस्तार अधिकारी की मुख्य भूमिका रही है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129