ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। नशा नियंत्रण में जुटे शिवपुरी पुलिस के जवानों को शनिवार की देर रात शहर के सिधेश्वर रोड विष्णु मंदिर इलाके में एक महिला नशे में टल्ली पड़ी नजर आई। लोगों की जानकारी पर पुलिस ने देखा, आवाज दी तो महिला उठकर ख़डी हुई लेकिन सुरा पान किये महिला के कदम लड़खडाने लगे।लोगों के अनुसार बाद में पुलिस उसे समझाइश देकर थाने की तरफ ले गईं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें