Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : माधव नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, बाघिन MT-3 ने दिया नन्हें शावकों को जन्म, पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिला शिवपुरी को तोहफा, द ग्रेट सिंधिया ने पूर्व cm शिवराज के साथ छोड़े थे दो बाघ, एक बाघिन, देखिये तस्वीर

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka Big News: A cry of joy resounds in Madhav National Park, tigress MT-3 gives birth to cubs, Shivpuri gets a gift on PM Modi's birthday, The Great Scindia had released two tigers and a tigress with former CM Shivraj, see the picture
शिवपुरी। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी का आज 17 सितंबर 2024 को जन्मदिन है इसी खास अवसर पर माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में किलकारी गूंज उठी है. साल 2023 को शिवपुरी में आई बाघिन MT-3 ने नन्हें शावकों को जन्म दे दिया है। इनमें से एक शावक की तस्वीर आज सामने आई है. धमाका ने सबसे पहले ये तस्वीर पाठको को दे दी है. बता दें की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्कालीन cm शिवराज सिँह के साथ मिलकर माधव नेशनल पार्क में दो बाघ और एक बाघिन लाकर छोड़ी थी. अब इनका कुनवा बढ़ गया है. कार्यालय उप संचालक, माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी प्रबंधन ने सभी को नन्हें शावकों के आगमन की बधाई दी है. नन्हें शावकों का आना इस बात का द्योतक है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघों की पुर्नस्थापना सफल रही है और भविष्य में यहाँ बाघों की एक अच्छी संख्या स्थापित होगी. लगभग डेढ साल के इन्तजार के बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में खुशी की लहर आई है. वर्षों बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के नन्हें शावकों का आगमन हुआ है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 10 मार्च 2023 को आई बाघिन MT-3 ने नन्हें शावकों को जन्म दिया है. एक शावक की तस्वीर आज दिनांक 17.9.2024 को कैमरा ट्रेप में प्राप्त हुई है. यह खुशी आज दुगनी को गई है, क्योंकि आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है. एपीसीसीएफ श्री उत्तम शर्मा एवं उप संचालक श्रीमती प्रतिभा अहिरवार माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी ने सभी को बधाई दी.
द ग्रेट सिंधिया ने ट्वीट कर दी बधाई 
अनंत प्रसन्नता की खबर!
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बधाई दी है. कहा कि शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में वर्षों बाद नन्हें मेहमानों ने जन्म लिया है। मार्च 2023 में आई बाघिन ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के जन्मदिन पर शावकों की पहली तस्वीर आई है, जो उद्यान के साथियों एवं शिवपुरी की जनता की ओर से एक अनुपम उपहार है।
शावकों का जन्म इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उद्यान में शुरू हुआ बाघों के पुनर्स्थापना का मिशन आज एक सफल रूप ले रहा है। इस विशेष उपलब्धि पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129