* प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
* कार्यक्रम में 132 दिव्यांगो को हुआ सहायक उपकरण का वितरण
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करते हुए कहा कि विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों को आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं। यह सहायक उपकरण दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और सुगम बनाएंगे किसी भी प्रकार की दिव्यांगता के कारण हमारे दिव्यांग भाई जिन्हें किसी काम में समस्या होती है अब सहायक उपकरण के कारण वह अपना काम सरलता से कर पाएंगे।कार्यक्रम में 132 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक कोलारस महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं नगरपालिका परिषद शिवपुरी, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के सहयोग से मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 132 दिव्यांगजनों को कुल 220 उपकरणों का वितरण किया गया। वितरित किए गए सहायक उपकरणों में मोटोराइड ट्राइसाईकिल 48, ट्राइसाईकिल 40, व्हील चेयर 9, छोटे साइज की वैशाखी 2, बड़े साइज की वैशाखी 60, वोकिंग स्टिक 12, मानसिक बच्चो की व्हीलचेयर 2, दृष्टिबाधित बच्चों हेतु किट 4, बच्चों के लिए छड़ी 3, मंदबुद्धि बच्चों की किट 4, कान मशीन 32 शामिल है।
* गरीब परिवारों के स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 51000 आवासों का गृह प्रवेश और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ। इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक गरीब परिवार के स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा कर रही है। इस योजना की शुरुआत से अभी तक कई परिवारों को अपना घर मिला है। और खुशी-खुशी लोग अपने घर में रह रहे हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शिवपुरी जिले के 149 हितग्राहियों को आवास की सौगात दी जा रही है। उन्होंने हितग्राही भरोसी आदिवासी, बसंता आदिवासी, मालती रजक, पूजा जाटव और सावित्री जाटव को पीएम आवास की चाबी सौंपते हुए बधाई दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 149 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी गई है।
स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी से ही मिलेगी सफलता : प्रभारी मंत्री
* स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ
प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। शिवपुरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ।
ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही इस अभियान में सभी से भागीदारी करने की अपील की है।
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। स्वच्छता हमारे व्यवहार में शामिल होना जरूरी है और इस अभियान की सफलता तभी है जब सभी इसमें भागीदारी करें। हम सभी यह प्रण लें कि हम अपने घर अपने आसपास सफाई रखेंगे और हमारे जिले को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम केवल एक दिवस अभियान के रूप में ना बनाएं बल्कि प्रत्येक दिन यह अभियान हमारे व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए। तभी इस अभियान की वास्तविक सार्थकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है और हमें स्वच्छ भारत अभियान के उनके सपने को साकार करना है।
बाणगंगा पर किया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के साथ ही प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाणगंगा स्थल पर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर वन लुधावली में किया वृक्षारोपण
प्रभारी मंत्री अपने भ्रमण के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और उन्होंने आईटीआई के पास स्थित नगर वन लुधावली में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया। एक व्यक्ति को बीजेपी कि सदस्यता दिलाई और उसके साथ गुमटी पर बैठकर चाय कि चुस्की ली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें