शिवपुरी। इस नवरात्र के दौरान डांडिया, गरबा और पंखिड़ा 2.0 उत्सव में रंग इवेंट ने गरबा की शानदार प्रस्तुति दी। शहर के ख्यात नक्षत्र गार्डन में अपना दो दिवसीय कार्यक्रम पंखिड़ा डांडिया नाइट्स का आयोजन किया। जिसमें सभी ने जमकर डांडिया खेला। इस डांडिया नाइट्स में सर्वप्रथम मां दुर्गा की आरती कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उसके बाद प्रथम दिन Dj मयंक के भक्ति गीतों पर एवं पार्क्यूसनिस्ट गौरव धुनों का रंग लोगो पर खूब छाया ओर खूब डांडिया खेला। दूसरे दिन लाइव म्यूजिक बाहर से आए कलाकार पूजा ठाकरे एवं शिवम मिश्रा ने खूब वाह वाही लूटी। कलरफुल ड्रेस में लोगों में डांडिया का जोश देखते ही बना। डांस फ्लोर पर सभी मिलकर गानों पर डांडिया करते नजर आए। वहीं इंटीरियर के साथ लोगों की ड्रेस का कलर अलग ही रौनक बिखेर रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायधीश श्री राजेन्द्र कुमार सोनी जी एवं जिलाधीश श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी जी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे एवं पुरस्कार वितरण कर आयोजको को बधाई दी।
बता दें कि सनातन परंपरा और शास्त्रों में शारदीय नवरात्रों का विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने से पहले ही श्रद्धालुओं पर मां जगदंबा की भक्ति का रंग चढ़ने लगता है। एक तरफ मां दुर्गा के मंदिर जगमगाने लगे तो दूसरी तरफ बाजार पूजा के सामान से सज गए। नवरात्र का पावन पर्व आते ही मां दुर्गा की उपासना के साथ डांडिया और गरबा की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगती हैं। शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में मां की भक्ति के साथ डांडिया का जोश देखने को मिला। नक्षत्र गार्डन में नई उमंग के साथ गरबा डांडिया पंखिड़ा 2.0 का आयोजन की तैयारी पिछले 15 दिनों से लगातार जारी थी जिसमें कोरियोग्राफर एवं उनकी टीम द्वारा प्रैक्टिस करवाई जा रही थी और शहर के लोग इसमें बढ़कर हिस्सा ले रहे थे। यह आयोजन राहुल शिवहरे, लवलेश जैन, अर्पित जैमिनी काका, अभिजीत सेंगर, दिव्यांश,लवलेश , पुलकित, दिव्य प्रताप , हर्ष चतुर्वेदी ,देव शर्मा, अंशुल, देव शिवहरे, पीयूष शर्मा आदि द्वारा आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें