शिवपुरी। मध्य प्रदेश योग संघ की 42 वी, राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता इंदौर में 12 और 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई| इस प्रतियोगिता में मंगलम योग केंद्र से 28 छात्र-छात्राओं ने शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में नैन्सी सोनी, शिवानी धाकड़, और गुलशन कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3 गोल्ड मेडल जीते, वंशिका रावत, प्राची कुशवाह, पूनम वर्मा, मुस्कान वर्मा, रिया लक्षकार, अनुष्का धाकड़, उर्वशी कुशवाह, पूर्वी रावत, वैष्णवी शिवहरे, अनुष्का जैन, सुरभि मिश्रा, चित्राणी श्रीवास्तव, माही दीक्षित, तनिश राजन, निहाल धाकड़, चंद्रेश हिनवार, कृष्ण कुमार राठौर, भेषज भार्गव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 18 सिल्वर मेडल जीते, रितु सोलंकी, हिमांशी राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते महक लखेरा, मानसी बंसल, प्रांजुल कटारे, हृदयंश जैन, लक्ष्यराज यूके, अंश दुबे ने सारणीय योग प्रदर्शन किया। इस टीम के साथ योग प्रशिक्षक मनीष राठौर, महिला प्रशिक्षक के रूप में जूली राठौर गए | योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया इस टीम की बड़ी सफलता के पीछे योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी के आशीर्वाद और उनके द्वारा मिली बच्चों को प्रेरणा का ही परिणाम है| मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी एवं मंगलम के सभी पदाधिकारियों ने इन छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें