शिवपुरी। नगर के दो बत्ती चौराहा छतरी रोड पर स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के 32 साल पूर्ण होने की ख़ुशी में ग्राहकों की लॉटरी लग गईं है। शो रूम के विस्तार के साथ सभी ग्राहकों के लिए फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक सामान की श्रखला मौजूद है, यानि अमीर के हिसाब से लाखों के उत्पाद तो मध्यम वर्ग के लिहाज से कम रेंज में क्वालिटी उत्पाद की विस्तृत श्रखला मौजूद है। उस पर भी इस विशाल शो रूम पर 32 साल पूरे होने की ख़ुशी में शो रूम के संचालक आशीष और अभिषेक विजयवर्गीय ने दीवाली पर ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स एण्ड डिस्काउण्टस की बरसात कर दी है। आपको यहाँ से फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के समस्त उत्पादों पर 70% तक की छूट मिलने वाली है।
32 साल पूर्ण होने पर 32 उपहार
साथ ही 32 साल पूर्ण होने पर 32 उपहार बम्पर ड्रा में निकाले जा रहे हैं एवं हर Product की खरीद पर एक 'निश्चित उपहार' एवं अगली खरीद पर 5000 तक का Discount दिया जा रहा है कंपनी के ऑफर के रूप में 20000 तक का credit card पर इंस्टेंट कैशबैक एवं बम्पर उपहार में तनिष्क का 9999 का Gold Voucher एवं 50000 तक का मेक माई ट्रिप travel voucher दिया जा रहा है। इसके साथ ही सुपर बम्पर में 2 लाख 85 हजार रूपये का सम्पूर्ण घर का इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निकाला जा रहा है कुछ products पर बाय 1 get 1 का ऑफर भी उपलब्ध है ऑफर के साथ-साथ यहाँ तमाम Activities भी आयोजित की जा रही है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें