शिवपुरी। थाना यातायात शिवपुरी की टीम ने आज दिनांक 16/10/2024 को वाहन दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह 'तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने' वाले चालकों पर कार्यवाही की। ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस शिवपुरी ने हाइवे पर थाना देहात क्षैत्रान्तर्गत ब्लैक स्पॉट पिपरसमा चौराहा पर वाहन चेकिंग की। चेकिंग का मुख्य उद्देश्य ब्लैक स्पॉट पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं नियमों का पालन करने की समझाइश देना था। उक्त ब्लैक स्पॉट पर पिछले तीन वर्षों में 10 गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में 08 लोगों की असमय मृत्यु हुई है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाऐ मुख्यतः तेजगति से वाहचलाने से होती है। ब्लैक स्पॉट पिपरसमा चौराहा पर इन्टरसेप्टर कार से वाहन चेकिंग के दौरान निर्धारित गति से अधिक तेज चलाने वाले 09 वाहन चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 9000 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि अपने वाहन को निर्धारित गति में ही चलाये। वाहन चेकिंग के दौरान तेजगति से चलने वाले वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु संबंधित जिला परिवहन अधिकारी को भेजे जायेगें। वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चालक शराब के नशें में वाहन चलाते पाये गये जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा ट्रक क्र MP09HH4326 के चालक पर 10000/- रू के जुर्माने से दण्डित किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान कुल 26 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 15100 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई।
सभी वाहन चालकों से अपील
यातायात पुलिस शिवपुरी ने सभी वाहन चालकों से अपील है कि तेजगति एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें सड़क पर चलते समय सावधानी से चले और यातायात नियमों का पालन करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें