पुलिस में दर्ज हुआ केस
जानकारी के अनुसार रेडियंट कॉलेज के कर्मचारी व्रजलाल धाकड़ पुत्र श्री छिग्गाराम धाकड़ निवासी शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी के निवासी हैं। रोजाना की तरह कॉलेज ड्यूटी पर थे तभी आज दिनांक 28/10/2024 को समय करीब 3 से 6 बजे के बीच में उनकी बाईक नं. MP33MM3011 मॉडल 2016 Hero Hf Deluxe self start बाइक थी जो रेडिएन्ट कॉलेज के सामने देवेन्द्र जैन पत्ते वालों के मकान के पास से चोरी हो गई है। आसपास चैक करवाया तो कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें