शिवपुरी। नगर के शिवपुरी क्लब एनसी अकादमी में तीन दिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस लीग की मुख्य अतिथि एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को फीता काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम में श्री आशीष पटेरिया पी.ए. (S.p) की भी उपस्थिति रही।
एसपी अमन ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मददगार होते हैं।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में लीग कम नॉकआउट के आधार पर आयोजीत की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
कल खेले गए मैच का परिणाम
बैडमिंटन में विवेक ने आराध्य को 11-7 से सार्थक विरमानी ने सर्वज्ञ शर्मा को 11-8 से आर्यमन खंडेलवाल ने अक्षत गुप्ता को 11-4 से अनय मित्तल ने वैभव गर्ग को 11-6 से शुरुआती लीग कम नॉकआउट मैचेस मे शिकस्त दी।
टेबल टेनिस में टीजल शाक्य ने जानवी कुशवाहा को 11- 3, 11- 3,
शिवाका पाराशर , काव्यांश राठौर , शिवम धाकड़ ने भी अपने-अपने मैच जीते
कार्यक्रम का संचालन आर्यन अवस्थी, रमन रजक ने किया। सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का कनक अग्रवाल पुण्य अग्रवाल हिरदव हरियाण, पूर्वी गोयल, जक्श चौकसे शिवांश पाराशर, कियारा विरमानी, आकृषि गुप्ता, अंश सिंघल, अत्तिक्ष, आराध्या , गुरबानि, रोहानि, आर्यन जैन अर्णव शर्मा एवं अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें