Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर : निष्का सेल्स पर उपलब्ध प्रीमियम क्वलिटी की जर्मन ब्रांड है मेट्ज टीव्ही : विनीत सिंह खनूजा

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*दीपावली के शुभ अवसर पर मेट्ज की क्यूएलईडी प्लस टीव्ही का हुआ प्रेजेंटेशन
शिवपुरी। आधुनिकता के इस युग में आंखों की रोशनी का बचाव करने बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ प्रीमियम क्वालिटी की जर्मन ब्रांड मेट्ज टीव्ही मौजूद है जिसमें क्यूएलईडी प्लस अल्ट्राएचडी टीवी के रूप में गूगल टीव्ही है जिसमें डॉल्वी एटमॉस का साउंड सिस्टम लगा हुआ है जो थिएटर का आनंद देता है इसके साथ ही रिमोट फाइंडर का ऑप्शन भी इस टीव्ही में दिया गया है, दीपावली के अवसर पर अनेकों उपहार मेट्ज की टीव्ही खरीदने पर उपभोक्ताओं को मिलेंगें इसके लिए निष्का सेल्स पर पहुंचकर इस टीव्ही के सभी लाभ लिए जा सकते है। यह बात कही मेट्ज कंपनी के ब्रांच मैनेजर विनीत सिंह खनूजा ने जो स्थानीय होटल में आयोजित जर्मन ब्रांड मेट्ज टीव्ही की नवीन क्यूएलईडी के लॉचिंग अवसर पर आयोजित प्रेंजेटेशन कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी प्रदाय कर रहे थे। इसअवसर पर मेट्ज टीव्ही कंपनी से पधारे ब्रांच मैनेजर विनीत सिंह खनूजा के साथ मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप खन्ना, ऑल इंडिया सर्विस हेड कृपाल सिंह, एरिया मैनेजर पंकज शर्मा,
ग्वालियर चंबल डिवीजन के डिस्ट्रीब्यूटर निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल शामिल रहे।
यह है नवीन क्यू एलईडी की खासियत
मेट्ज टीव्ही के ऑल इंडिया सर्विस हेड कृपाल सिंह ने बताया कि मैट्ज एक जर्मन ब्रांड कंपनी की टीव्ही है, यह कंपनी प्रीमियम क्वालिटी की एलइडी टीवी बनाती हैं और दीपावली के पहले कंपनी द्वारा क्यों लेट प्लस टीवी भारतीय
बाजारों में कंपनी के द्वारा लांच की गईं है। इस टीवी की विशेषता ये है कि बाजार में मिलने वाले अन्य टीवी ब्रांडों से बहुत बेहतर है जो की गूगल से एप्लीकेटेड है साथ ही इस टीवी में मेट स्क्रीन का ऑप्शन दिया गया है जो की अधिक रोशनी में भी स्पष्ट दिखाई देता है , रिमोट फाइंडर का
ऑप्शन दिया गया है, डॉल्बी एटमॉस का इसमें साउंड दिया गया है, इसके अतिरिक्त बहुत ढेर सारे इसमें इन्नोवेटिव फीचर्स है। 
प्रेस मीट कर बताए दीपावली के आकर्षक उपहार
इस अवसर पर प्रेस मीट के दौरान कंपनी ने अपने दीपावली के ऑफर्स की भी जानकारी दी, जिसके तहत मेटज़ क्यों एलईडी प्लस टीवी टीवी दीपावली पर 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध है, हर खरीद पर कंपनी के द्वारा साउंड बार फ्री दिया जा रहा है और बजाज एचडीबी फाइनेंस के साथ जीरो डाउन पर पेमेंट पर या टीवी उपलब्ध है, साथ ही निष्का सेल्स के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर हर खरीद पर 7500 रु मूल्य का सूटकेस सफारी सूटकेस कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है। बजाज फाइनेंस के द्वारा ऑफर दीपावली के दिन तक की खरीद पर रहने की जानकारी के लिए इस ऑफर की जानकारी के लिए शोरूम पर पधारे और अधिकतम लाभ एवं ऑफर की जानकारी के लिए निष्का सेल्स शोरूम आइस फैक्ट्री के सामने विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर पधारे और अधिकतम लाभ प्राप्त करें।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129