Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : CM साहब, दीवाली पर बस यात्रियों को लूटने की तैयारी, त्योहारी सीजन में अचानक स्लीपर बसों का किराया 600 से सीधा 1500- 2500 कर दिया गया है,क् या ये नियम संगत है, बडा सवाल ? ट्रक की तरह करते माल ढुलाई फिर भी पेट बड़े #MPTRANSPORT

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। MP सरकार के मुखिया CM डॉ मोहन यादव साहब, आपको बता दें कि प्रदेश में राज्य परिवहन सेवा बंद होने के नतीजे में पिछली साल की तरह बल्कि होली, रक्षा बंधन की तर्ज पर दीवाली आते ही बस यात्रियों को लूटने की तैयारी प्रदेश में शुरू हो गईं है, त्योहारी सीजन आते ही अचानक स्लीपर बसों का किराया 600 से सीधा 1500- 2500 कर दिया गया है, आप ही बताइये सीएम साहब क्या ये नियम और न्याय संगत है, बडा सवाल ये है की निजी बसों के संचालक बे लगाम हो चुके हैं और त्यौहार पर मोटी कमाई के फेर में इंसानियत को खूंटे पर टांग बैठे हैं। ताज्जुब इस बात का है की इन पर नियंत्रण करने वाले #MPTRANSPORT के अधिकारी गहरी तंद्रा में हैं और नतीजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बताना होगा कि इंदौर के किराये में भी वृद्धि हुई है जबकि इस महानगर में युवा नौकरी नहीं बल्कि लोन लेकर तैयारी करते हैं जिनके पालक पहले ही खर्च के बोझ से दबे होते हैं उन पर अधिक किराया वज्रपात है।
ट्रकों की तरह माल भरकर चलते फिर भी पेट बड़े 
सरकार को निजी बस चेकिंग का अभियान चलाना चाहिए क्योंकि बसों में यात्रियों से अधिक माल की ढुलाई की जाती है। जिससे मोटा मुनाफा होता है, जबकि माल ढुलाई गैर कानूनी है फिर भी RTO की शह पर बस यात्री की जगह माल ट्रांसपोर्ट बनकर रात दिन दौड़ती हैं।
जल्द शुरू की जाये बंद रोडवेज 
प्रदेश सरकार के अधीन संचालित mp रोडवेज को नए सिरे से शुरू किया जाना चाहिए जिससे यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित परिवहन सेवा का लाभ मिल सके साथ ही स्टाफ के घटिया वर्ताव से भी मुक्ति मिल सके।
ये बोल रही जनता पढ़िए 
बढ़े हुए किराये को लेकर राजेश चौबे और रामकिशन रघुवंशी, मुकेश कुशवाह ने कहा ये लूट है।
महेंद्र कंथरीय जो खुद बस ऑपरेटर रहे हैं आपका कहना है कि R T O कार्रवाई कर सकते हैं जब प्रति किलोमीटर किराया दर निर्धारित है तब किराया ज्यादा लेना नियमो का उलंघन है और जब बिना रुट परमिट के टूरिस्ट परमिट पर इनका संचालन हो रहा है तब परिवहन विभाग कार्यवाई नही करता तो यह सरासर लापरवाही ही है।
नीरज सरैया लिखते हैं जब दरें तय हैं तो फिर ये लूट क्यों .....परिवहन विभाग संज्ञान ले .....???? कुछ बसों के दाम तो प्लेन और रेलगाडी के first ac से भी ज्यादा आ रहे हैं।
संदीप शर्मा ने कहा सरकारी रोडवेज खत्म कर दिया गया प्राइवेट की लूट चल रही है।
मनोज बजरंगी ने कहा, फिर इनका टेक्स भी तीन गुना बड जाना चाहिए। जिससे  सरकार के खजाने में तो जाए।
पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा पिंकी ने कहा माननीय आरटीओ को ध्यान देना चाहिए इनकी मनमानी नहीं चलेगी अब माननीय मुख्यमंत्री के 181 पर शिकायत करनी चाहिए स्कूली बच्चों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए जो बाहर पढ़ने जाते हैं। मध्य प्रदेश शासन को रोडवेज चालू करना चाहिए सरकारी किराए पर गरीब बच्चे बाहर पढ़ने जाते हैं उनको लाना चाहिए निजी बसों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129