शिवपुरी। किसी भी गुरु के लिए अपने शिष्य की तरक्की महत्वपूर्ण होती है। उसी के साथ ज़ब शिष्य किसी ओहदे पर पहुंचे और फिर आकर गुरु से आशीर्वाद ले तो मन प्रफुल्लित हो जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ ज़ब जिले की अग्रणी प्रतियोगी परीक्षाओ में लगातार सफलता हासिल करने वाली नालंदा अकादमी के होनहार छात्र नितिन शाक्य SSC GD (BSF) में चयनित होने और ट्रेनिंग पूरी कर आज शिवपुरी आए तो नालंदा अकादमी पर उनका सम्मान किया गया। कोचिंग संचालक अक्षत बंसल ने बताया की उक्त होनहार ने जम्मू कश्मीर में एक वर्ष की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसके पश्चात शिवपुरी आने पर वह कोचिंग आए तो सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्यारे विद्यार्थी को ढेरों बधाइयां व तैयारी कर रहे shivpuri के अन्य अभ्यार्थियों को best of luck

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें