शिवपुरी। शहर के व्यापारिक जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। शहर के पंचायती बगीचा स्थित फर्म सुनील कुमार दिलीप कुमार के मालिक गल्ला व्यापारी सुनील कुमार गर्ग मामू के बेटे सक्षम गर्ग (22) का अल्पायु में बीमारी से आज 10 नवंबर को इंदौर में निधन हो गया है। कल 11 को शिवपुरी में अंत्येष्टि की जाएगी। इधर व्यवसाई मनोज तिवारी ने बताया कि इस दुख की घड़ी में हम मामू के साथ हैं। इसी के चलते व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि शोक के चलते सोमवार 11 नवंबर को शिवपुरी कृषि उपज मंडी में कारोबार नहीं किया जाएगा। आज नगर के कई व्यापारी इंदौर सक्षम को देखने गए थे लेकिन कुदरत के क्रूर हाथों ने उसे छीन लिया।ट्यूमर से लड़ रहा था जंग
व्यवसाई सुनील कुमार गर्ग मामू का बेटा सक्षम गर्ग 22 साल का था। उसे ट्यूमर की शिकायत के बाद बीते डेढ़ साल से हर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली आदि लेकर गए लेकिन आखिर परिजन तब हार गए जब आज उसने अंतिम सांस ले ली। नगर में सक्षम के निधन से व्यापारी जगत में शोक की लहर है। धमाका टीम ने भी शोक व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें