शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र श्री पवा धाम पर स्थित गौशाला में विगत दिवस गोपाष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समस्त गौ माताओं का पूजन कर आहार के रूप में दलिया खिचड़ी खिलाई गई । आचार्य पंडित नंदकिशोर शर्मा, नगरपालिका परिषद शिवपुरी के पार्षद प्रदीप शर्मा एवं समिति सदस्यों ने सर्वप्रथम गौ पूजन किया । पशुपालन विभाग कोलारस के डॉक्टर दीपांश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर गोपूजन के कार्यक्रम में भाग लिया।
विदित हो कि जैसा कि श्री पवा धाम गौशाला पर यह गौशाला निरंतर विगत 10 वर्ष से गौ सेवा और संरक्षण का कार्य कर रही हैं। इस गौशाला प्रबंधन के अध्यक्ष श्री शंकर लाल बोहरे जी है और सेक्रेटरी के रूप में सिर्फ वीरेंद्र शर्मा जी हैं। जो कि सहायक के रूप में निरंतर गौशाला को संभाले हुए हैं और गौशाला की सेवा में जिस प्रकार की आवश्यकता पड़ती है वह उसका निर्माण करते हैं । वर्तमान में इस गौशाला में करीब 200 गोवंश का पालन पोषण हो रहा है। इस कार्यक्रम में पंडित नंदकिशोर शर्मा , सचिव वीरेंद्र शर्मा, पार्षद प्रदीप शर्मा , राजू गुरुजी, इंजीनियर नगरपालिका रामवीर शर्मा , शिक्षकअनिल शर्मा , रामेश्वर यादव, अमीर यादव, मनीराम आदिवासी , रामू , शिवजीत आदि के साथ पशुपालन विभाग के दीपांशु गुप्ता, अनिल धाकड़ तथा उनकी समस्त टीम उपस्थिति रही। एक गौ माता जिसके पैर में हड्डी टूट गई थी उसे भी पैर से अलग किया गया जिससे गौ माता स्वस्थ हो सके गौ माता पूजन के बाद गौ माता की आरती की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें